
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर :- ग्राम मयूरचुंदी के जागरूक ग्रामीणों से एसडीओपी कुनकुरी को सूचना मिला कि ग्राम मयूरचुंदी खरवाडीपा का सुधीर कुजूर अपने साथीगणों के साथ एक घर में गौ-वंश का वध कर उसके मांस को विक्रय करने एवं भक्षण करने के उद्देष्य से तैयार कर अपने घर में रखा हुआ है, इस सूचना पर एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने तत्काल एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी एवं चौकी करडेगा, उपरकछार से संयुक्त पुलिस स्टाॅफ को मौके पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, पुलिस स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर सुधीर कुजूर एवं वीरसिंह कुजूर को अभिरक्षा में लिया एवं उनके कब्जे से गौ-मांस, उसके अवशेष घटना में प्रयुक्त लोहे का औजार, तराजू बाट इत्यादि जप्त किया गया।

आरोपी सुधीर कुजूर ने पूछताछ दौरान अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि दिनांक 16.07.2025 के शाम लगभग 07 बजे वह अपने काला रंग के बैल को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने नव निर्मित मकान में टंगिया से वारकर वध कर दिया एवं उसका मांस को भक्षण करने एवं विक्रय करने हेतु रखा था, आरोपियों ने उसके अवशेष को जमीन में दफन कर दिया। आरोपी के मेमोरंडम कथनानुसार 49 किलोग्राम गौ-मांस, काटने का औजार, तराजू बाट इत्यादि पेश करने पर जप्त किया गया है एवं गौ-मांस खरीदने वाले ग्राहक वीरसिंह कुजूर के कब्जे से 02 किलो गौ-मांस जप्त कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं। आरोपीगण सुधीर कुजूर एवं वीरसिंह कुजूर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 17.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, स.उ.नि. भुनेष्वर भगत, प्र.आर. 385 अजय कुजूर लकड़ा, प्र.आर. 228 राजेन्द्र राम, प्र.आर. 418 भगत राम गोरे, आर. 581 धिरेन्द्र मधुकर, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 583 षिवषंकर राम का विशेष योगदान रहा है।
मामले में एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि:- *“ग्राम मयूरचुंदी के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर गौ-वंश कर वध कर उसका मांस बनाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हो गये हैं, उनकी सघनता से पतासाजी की जा रही है। अपने आस-पास इस तरह का घटना घटित हो रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल मुझे या फिर नजदीकी थाना/चौकी में देवें। ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।”*
