
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

रायगढ़ चक्रधरनगर पुलिस ने गोवर्धनपुर क्षेत्र में शराब रेड की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि ग्राम रेगड़ा की ओर से एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर गोवर्धनपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य सड़क पर आरोपी को पकड़ा।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बुदराम बौहान (55 वर्ष), निवासी ग्राम चिराईपानी थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके थैले से 1 प्लास्टिक जरीकैन और 1 कोल्डड्रिंक की बोतल में भरा करीब 07 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है। शराब रेड कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, सुशील मिंज, राजेश सिदार और मिनकेतन पटेल शामिल थे।