
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़
शासन की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी – गोमती साय
जशपुर – आज जिला मुख्यालय जशपुर के जिला पंचायत सभा कक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस के अंतर्गत ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स के लिए आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पत्थलगांव विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि जशपुर जिला एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहाँ शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने क्षेत्र में जाकर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे और जन-जन तक लाभकारी योजनाओं को पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत,कलेक्टर रोहित व्यास,जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह अभियान सुशासन को और अधिक सशक्त,जवाबदेह एवं जनहितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स न केवल ब्लॉक स्तर पर बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और नागरिक केंद्रित सेवाएँ उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इसे जशपुर जिले की प्रगति और सुशासन के लिए ऐतिहासिक कदम बताया और उम्मीद जताई कि इसका सकारात्मक असर आने वाले समय में हर गाँव और हर नागरिक तक पहुँचेगा।