

खबर टाइम्स छत्तीसगढ़
पत्थलगांव –पत्थलगांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक युवक आशीष ओमनी वैन चला रहा था और वह शराब के नशे में धुत था। उसकी गाड़ी अंबिकापुर रोड कदम घाट में सामने चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमनी का अगला हिस्सा ट्रैक्टर में बुरी तरह फंस गया और चालक स्टेयरिंग के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की। काफी देर की कोशिशों के बाद रस्सी के सहारे खींचकर युवक को वाहन से बाहर निकाला जा सका। घायल युवक को तत्काल पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।आशीष कांसाबेल के लपई ग्राम का निवासी है और अपने ससुराल मदनपुर इंजको आया हुआ था। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है। जशपुर जिले में सड़क दुर्घटनाएं एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं, जहां पहले भी कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं ।