
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़
रायगढ़ – जिला पुलिस में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे प्रधान आरक्षक इग्नासियुस मिंज और आरक्षक मोहर साय भगत 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर आज पुलिस कार्यालय में आयोजित सेवा सम्मान कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। रक्षित निरीक्षक अमित सिंह ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कार्यशैली और सेवाकाल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इग्नासियुस मिंज वर्ष 1985 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और लंबे समय तक रक्षित केंद्र के भंडारण शाखा में सेवा दी। वहीं, आरक्षक मोहर साय भगत वर्ष 1986 में पुलिस सेवा में वे मूलतः लैलूंगा निवासी हैं। उन्होंने लैलूंगा, खरसिया सहित जिले के कई थानों में अपनी सेवाएं दीं।

सेवा सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने दोनों सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके योगदान के लिए विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया और उन्हें शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधिकारियों व सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस सेवा के दौरान समयाभाव के कारण जो काम पूरे नहीं कर पाए हों, उन्हें अब पूरा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, भविष्य में किसी भी आवश्यकता पर पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, श्रीमती साधना सिंह, वरिष्ठ स्टेनो अशोक देवांगन, प्रभारी मुख्य लिपिक श्रीमती मनोरमा बहिदार, कार्यालयीन स्टाफ और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे माहौल में सहकर्मियों ने अपने साथियों को भावुक विदाई दी।