
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़ 🇮🇳


पत्थलगांव पुरानी बस्ती देवगुड़ी (बुढ़ी मांई) मंदिर समिति के द्वारा एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। इस भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मंदिर समिति के इस आयोजन की सराहना की। क्षेत्र के लोगों को एकजुट करना क्षेत्र में सामाजिक एकता और सौहार्द को बढ़ावा देना है मंदिर समिति के माध्यम से सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देना बुढ़ी माई के आशीर्वाद से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करना ।
