
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरन्तर जारी है, जिसके तहत पुलिस न केवल गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा रही है, बल्कि गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपियों को भी विशेष अभियान चला कर गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को एक कुख्यात गौ तस्कर महताब खान को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जो कि थाना लोदाम, सिटी कोतवाली जशपुर के गौ तस्करी के प्रकरण में फरार था व उसके विरुद्ध थाना नारायणपुर के एक गौ तस्करी के मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया है।

थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 25.08.25 को लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, एक सफेद रंग की पिकअप क्रमांक JH-01GC-7297 में कुछ व्यक्ति गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक, ठूंस ठूंस कर भरे हैं, व उसे जशपुर की ओर से झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को अवगत कराते हुए, संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की गई थी, इसी दौरान थान लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम जामटोली के पास उक्त पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा, पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु आरोपी तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन को न रोककर, तेजी से वाहन भगाया जाने लगा, पुलिस के द्वारा संदिग्ध पिकअप वाहन का पीछा किया जा रहा था, पुलिस को पीछा करते देख, आरोपियों के द्वारा पिकअप वाहन को जामटोली नदी के पुल के पास छोड़ दिया गया, ओर वे फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 11 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया था। व पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया था।
इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत मामला दिनांक 23.12.2024 का है, जिससे भी सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि एक ट्रक क्रमांक JH01EK9395 में भारी मात्रा में गौ वंशों को भरकर, कुनकुरी की ओर से जशपुर होते हुए झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है , जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा उक्त संदेही ट्रक की धर पकड़ हेतु लोरो घाट से काईकछार तक नाकाबंदी की गई थी, नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को आता देख, पुलिस के द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया था, परंतु आरोपियों के पुलिस को देख,ट्रक को न रोककर तेजी भगाया जा रहा था , पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी, इसी दरमियान ग्राम काई कछार के पास संदिग्ध ट्रक का टायर फट गया व उसमें आग लग गई थी, तब आरोपी तस्कर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए , ट्रक में लगे आग को बुझाया गया था, व ट्रक से 14 नग गौ वंशों को जिंदा तथा 06 नग गौ वंशों को मृत अवस्था में बरामद किया गयाप था।
पुलिस ने उक्त दोनों मामलों के फरार संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित कर लिया था, जिसमें कुख्यात तस्कर महताब खान भी शामिल था, पुलिस फरार संदिग्धों की लगातार पतासाजी कर रही थी, व उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी,इसी दौरान लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली, कि मामले का एक आरोपी महताब खान, अपने गृह ग्राम, साईं टांगर टोली आया हुआ है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस के द्वारा तत्काल ग्राम साईं टांगर टोली में। महताब खान के घर की घेरा बंदी की गई, व आरोपी महताब खान को हिरासत में लेकर लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी महताब खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी महताब खान के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा पूर्व में थाना नारायणपुर में दर्ज एक पशु तस्करी के प्रकरण में स्थाई वारंट भी जारी किया गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी तस्कर की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, सुभाष पैंकरा, सुशील एक्का व पकलु राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर को पकड़ा है, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, लोदाम व नारायणपुर में दर्ज गौ तस्करी के मामले में पुलिस को काफी दिनों से कुख्यात गौ तस्कर महताब खान की तलाश थी , आखिर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, गौ तस्करी में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा।