

ख़बर टाइम्स छत्तीसगढ़

रायगढ़ l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के गांव पंचायत झक्कड़पुर में शनिवार को मंदिर उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के हाथों किया गया जिसके बाद रविवार रात को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक का आयोजन किया गया था l
जहां कार्यक्रम के दौरान खुले आम हेड कॉस्टेबल नंदू पैकरा, एवं सहायक उप निरीक्षक हेमंत कश्यप व कुछ लोगों स्थानीय लोगों के द्वारा खुड खुंडियां जुआ खिलवाते नजर आए जहां भारी संख्या में ग्रामीण व बच्चे पैसा लगाते दिखे lकुछ लोगों का कहना है कि इस जुवे को संचालित करने में कुछ पुलिस वालों का भी हाथ है जहां मोटी रकम लेकर पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठ कर जुवा फड़ में दाव लगाते लोगों को देख रही थी।आरोप है कि थाना से कुछ ही दूरी पर दिन के समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कर कमलों में मंदिर का उद्घाटन होता है और रात के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ जुआ जैसे घिनौना कार्य कराया जाता है l कुछ लोगों ने शासन से मांग की है कि नाटक में जुआ खेलवा ने वाले पुलिस व आदमियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है l

अब देखना यह है कि जुआ खिलाने के मामले में शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करती है और आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।