
जशपुर -: थाना लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बोलरो वाहन क्रमांक JH 01BK 1124 में एक व्यक्ति अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ को बिक्री करने की नियत से गुमला झारखंड की ओर से लोदाम छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, जिस पर लोदाम पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना के संबंध में अवगत कराते हुए, मंडी बेरियर लोदाम के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान गुमला की ओर से उक्त बोलेरो वाहन आता दिखाई देने पर तत्काल पुलिस के द्वारा वाहन की घेराबंदी कर संदिग्ध बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर उसमे तीन कार्टून में कुल 348 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफONEREX मिला था। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 52 हजार रूपए थी। पुलिस के द्वारा नशीली कफ सिरफ को जप्त करते हुए आरोपी वाहन चालक जुबेर अंसारी पिता गफूर अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी छोटे तिगरा गोविंदपुर थाना जारी, जिला गुमला ,के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग एंड साइक्रोट्रोपीक सबस्टानसिस एक्ट 1985 की धारा 21(b) व 21(c) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया था व 24.01.2023 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।


पुलिस की पूछताछ में आरोपी जुबेर ने बताया था कि उक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ को वह रांची (झारखंड) निवासी आफताब आलम से लेकर बिक्री करने हेतु छत्तीसगढ़ ला रहा था, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा , नशीली दवाओं के सप्लायर आरोपी आफताब आलम पिता आसिम अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी निजाम नगर थाना हिंदपीढ़ी जिला रांची के विरुद्ध भी नारकोटिक्स ड्रग एंड साइक्रोट्रोपीक सबस्टानसिस एक्ट 1985 की धारा 21(b) व 21(c) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आफताब आलम की गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। आरोपी आफताब घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा लगातार उसकी पता साजी की जा रही थी।
इसी दौरान आज सुबह लोदाम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी आफताब आलम रांची से जशपुर की ओर अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रहा है, जिस पर लोदाम पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल नाकाबंदी की गई और शंख नदी के पास, साईटांगर टोली में आरोपी फरार तस्कर आफताब आलम को धर दबोचा।