
तमता – त्रियस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव का रविवार को अंतिम दिन था जिसमें जिले के सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव दल द्वारा सकुशल मतदान सम्पंच कराया lसभी राजनीति उम्मीदवार एक सप्ताह पूर्व से अपने अपने अंदाज में प्रचार प्रसार कर रहे थे l वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे निभा रहे थे l


आपको बता दें कि तमता में कुल सरपंच पद के लिए 7 महिला उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी जिनको अपने अपने हिस्से का वोट मिला l जहां विजय हुए पार्टी का चुनाव चिन्ह धान काटता किसान था l जिसमें सीता बाई बाज ने सभी प्रत्याशियों की तुलना से 88 बोट से विजई हुई lनवनिर्वाचित सरपंच सीता बाई बाज ने सभी मतदाताओं, व कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त की और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बिना स्वार्थ के निभाने का बात कही l