

जशपुर – क्षेत्र क्रमांक 7 जनपद पंचायत सदस्य बीडीसी पद हेतु शिप्रा दास को कांसाबेल के जनता ने भरोसा कर जीत दिलाई है यहां भाजपा भारत आजादी से आज तक नहीं जीता था पर शिप्रा दास ने एतिहासिक जीत हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है।कांसाबेल की जनता में खुशी की लहर है इस ऐतिहासिक जीत के बाद कांसाबेल की जनता दुगनी जोश में है शिप्रा दास जी के इस जीत को जनता का जीत बताया है और जनता के इस भरोसा का बखूबी मान रख के काम करुंगी और सभी जनताओं को धन्यवाद भी किया ।
