

जशपुर –त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। सोमवार को पत्थलगांव क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ सरपंचों ने अपना-अपना प्रभार संभाल लिया। ग्राम पंचायत पालीडीह में पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच कमला सिदार पति हेमसागर सिदार को सचिव गणपत सिदार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।समारोह के बाद सरपंच ने कहा कि वह पंचायत के एक-एक गांव का विकास करेंगीं। सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ सहायक सचिव गणपत सिदार भी मौजूद रहे।

