

पत्थलगांव -: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। सोमवार को क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ सरपंचों ने अपना-अपना प्रभार संभाल लिया। ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच गरीब साय बड़ा को सचिव मीरा यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह के बाद सरपंच गरीब साय बड़ा ने कहा कि वह पंचायत के एक-एक गांव का विकास करेंगे। सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री नवीन यादव जी ने सरपंच गरीब साय बड़ा को बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया ।

