
पत्थलगांव -: नव निर्वाचित सरपंच व उपसरपंच व बीडीसी एवं पंचों का सामान समारोह में उपस्थित सामान्य सरपंच श्रीमती हीरा कुमारी उपसरपंच श्री लोहार साय खलको बीडीसी संतोषी भारद्वाज पंच श्रीमती प्रतिमा सिंह ठाकुर फूलवती श्रीमती किशोरी यादव श्रीमती ख्याली नेटी श्री पवन भगत श्री सन्तु राम पोर्ते,श्री अनित नेटी, एवं समस्त पंचो का भव्यता के साथ पुष्प गुच्छ एवं पुष्प से स्वागत किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कर्मी टिकरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनके विजय होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह किया गया । जिसमे जनताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया गया माननीया सरपंच महोदया श्रीमती हीरा कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा ग्रामीणों के विकास एवं गाँव में राशन कार्ड नाली सड़क से ही शक्ति को हमेशा आगे बढने और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया साथ में ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं बोली त्यौहार की शुभकामनाएं ढी उपसरपंच श्रीलोबर साय खलखो गाँव के विकास को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करने की आवारात दिया गया इसके पश्चात समस्त पंच अपने-अपने वार्ड के विकास के लिए अग्रसर रहने के लिए एवं कार्य को प्रगति प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही गयी।


अंत में उक्त कार्यक्रम विकास नहीं होता है बल्कि प्रत्येक सदस्यों का स्नेह प्यार एवं मिल जुलकर रहना भी एक विकास होता है और अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया साथ में ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी उपसरपंच श्री लोहर साय खलखो गाँव के विकास को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करने की आवारात दिया गया इसके पश्चात समस्त पंच अपने-अपने वार्ड के विकास के लिए अग्रसर रहने के लिए एवं कार्य को प्रगति प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही गयी।