

बेमेतरा : – अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलटुकरी में श्री रामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ प्रारंभ 03/04/2025 को प्रारंभ जिसमें सरपंच पुरेन्द्र वर्मा कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि श्री रामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ श्री रामचन्द्र भगवान् की कृपा से बेलटुकरी नवागढ़ के पावन धरा में भव्य रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन हो रहा है महायज्ञ के आचार्य श्री हरदयाल महाराज मुंगेली वाले तथा यजमान श्री सुखनंदन वर्मा श्रीमती रामकुमारी वर्मा है शिव पुजा यजमान श्री संतोष राजपूत श्रीमती पदमा राजपूत है भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया प्रथम दिन जो समस्त गांव वासी के सहयोग से संपन्न हुआ समस्त श्रध्दालु भक्त गण भगवान की आनंद मय कथा सुनकर मानव जीवन को सफल बना रहे हैं रामचरित मानस महायज्ञ 03/04/2025 से 12/04/2025 को सहस्त्र धारा के साथ सम्पन्न होंगी ।

