
तमता :- पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में मंगलवार रात 9 बजे सर्व ब्राह्मण समाज तमता व बालाझर के दर्जनों समाज के युवाओं द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें 30 अप्रैल को होने वाले परशुराम जयंती को लेकर चर्चा की गई lपंकज होता ने बताया कि 30 अप्रैल बुधवार को हमारे ईस्ट देव के रूप मानते हैं और पूरे ब्राह्मण समाज उस मौके को धूम धाम से मनाते हैं l


उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी तमता में परशुराम जयंती धूम धाम से मनाने का फैसला लिया है और बैठक में निर्णय लिया गया है कि परशुराम जयंती के मौके पर तमता व बालाझर के सभी समाज के सदस्य एवं महिलाएं, बच्चे तमता के जगरनाथ मंदिर परिसर में एकत्रित होकर हमारे ईस्ट देव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया जाएगा एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा l उन्होंने बताया कि पूजा पाठ के बाद गांव में भव्य शोभा यात्रा भी निकली जाएगी l इस मौके पर संतोष होता, अरुण शर्मा, शैलेश शर्मा, अविनाश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, अरुण होता, बामदेव नंदे मौजूद थे l
2 Comments
ntp2xe