
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

तमता :- पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में विष्णु नाम अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है l जिसमें पूरे गांव के साथ साथ आस पास के छेत्र पूरी तरह भक्ती मय हो गया है l यज्ञ के मुख्य कर्ता श्री जनक दास ने बताया कि यह यज्ञ गांव के सुख समृद्धि एवं मंगल कामना के लिए हर वर्ष बड़े ही धूम धाम से किया जाता है l उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तमता के टोंगरी पारा में बने यज्ञ मंडप से शुक्रवार शाम को धूम धाम से कलश यात्रा निकाली गई l जिसमें समाज की दर्जनों महिलाएं, बालिकाएं एवं पुरुष शामिल हुई lकलश यात्रा यज्ञ मंडप से निकल कर बाजार पारा, बस्ती पारा, ब्राह्मण पारा होते हुए गांव की मुख्य तालाब से कलश भर कर लाया गया और यज्ञ मंडप में कलश को रखा गया l

जिसके बाद अधिवास रखा गया lशनिवार को सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई और सुबह से ही उड़ीसा से आए कीर्तन मंडली द्वारा हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का महा मंत्र जाप शुरू हुआ और इस महामंत्र की गूंज से पूरा गांव भक्ती मय हो गया है lयह मंत्र जो निरंतर 24 घंटे तक कीर्तन मंडलियों द्वारा किया गया और यज्ञ मंडप में परिक्रमा किया lएवं रविवार को कीर्तन मंडली द्वारा नगर भ्रमण किया जाएगा और महाप्रसाद वितरण किया जाएगा इस आयोजन में बड़ी संख्या में आसपास छेत्र के कीर्तन मंडली एवं ओडिशा के कीर्तन मंडली शामिल होकर नाम जाप किया जा रहा है l इस अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी का आयोजन में उड़ीसा के श्री रघुनंदन दास वैष्णव के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा है lउन्होंने बताया कि यह कार्यकर्म ग्राम तमता में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा पहली बार कराया जा रहा है और इस कार्यकर्म को नियमित ढंग से सम्पन्न कराने में समाज के इन लोगों द्वारा मदद किया जा रहा है l चक्रधर दास ,जेडी वैष्णव, लोकनाथ दास, सुशील वैष्णव, छविंद्र दास ,देवेंद्र वैष्णव, थलेश दास, गोविंद दास, छत्रों दास, खीरों दास एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में जशपुर जिले के समस्त वैष्णव बैरागी एवं गोसाई समाज का विशेष योगदान रहा l