

जांजगीर चाम्पा -: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत का शारीरिक विभाग घोष वर्ग का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नैला में सम्पन्न हुआ। वर्ग में प्रशिक्षार्थी,अधिकारी, व्यवस्था में लगभग 200 स्वयंसेवकों की संख्या है।इसी क्रम में आज दिनांक 11 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत शारीरिक घोष वर्ग प्रशिक्षण में संचलन जांजगीर नगर में स्वयं सेवकों द्वारा संचलन किया गया। कचहरी चौक जांजगीर से प्रारम्भ होकर नेताजी चौक, ठाकुरदास नेभन के बगल गली से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर नैला में विकिर हुआ,रास्ते में नेता जी चौक में स्वयंसेवकों द्वारा घोष वादन किया गया। स्वयं सेवकों, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा संचलन का स्वागत पुष्प वर्षा द्वारा किया गया।
