
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़ 🇮🇳

पत्थलगांव – श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वार्षिक उत्सवों गौड समाज सम्मेलन में अंत व्यवसाय सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बेसरा जी शामिल हुए जहां श्री श्री 108 कपिल दास बाबा भी उपस्थित थे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह जी ,जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष संगीता सिंह जी और भी जन नेता व समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हर साल की भाती इस साल भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वार्षिक उत्सवों गौड समाज सम्मेलन किलकिल में रखा गया था इसमें समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को समान किया गया छोटे छोटे बच्चों ने नाच गान कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया ।
