
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग : –जबरन वसूली के लिए जब पत्रकार बन बिना परमिशन ही घुस गया युवक कन्या छात्रावास तब हॉस्टल अधीक्षक ने युवक पर कापू थाने में कर दी शिकायत और करवा दिया एफ.आई. आर. दरहसल मामला कहीं और का नहीं बल्कि रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का है जब एक युवक के सर पत्रकार बनने का नशा इतना चूर हो गया कि सारे नियम और कानून की धज्जियां उड़ाता कन्या छात्रावास जा पहुंचा पेशा से पत्रकार बताने वाले जशपुर जिला पुरानी बस्ती के निवासी युवक प्रेम सिंग राजपूत ने जब बिना परमिशन ही कन्या छात्रावास में बिना परमिशन के प्रवेश करने पर छात्राओं में खलबली मच गई और तथा कथित पत्रकार प्रेम सिंह राजपूत अपने आप को शासन के द्वारा भेजने का हवाला कन्या छात्रावास के अधीक्षक को दी जब अधीक्षक ने सवाल किया कि बिना परमिशन कन्या छात्रावास में प्रवेश नहीं कर सकते तब तथा कथित पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और महिला अधीक्षक से ही दुर्व्यवहार करने लगा मामले की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण कन्या छात्रावास के निकट पहुंचते देख पत्रकार ने दबे पांव गाड़ी चालू कर वहां से फरार हो गया और तत्काल ही महिला अधीक्षक ने कापू थाने में तथा कथित पत्रकार प्रेम सिंह राजपूत के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई,मामले में सबसे रोचक बात तो यह है कि जशपुर जिले में अगर पत्रकारिता करना युवक का पेशा है तो वह पड़ोसी जिले रायगढ़ में क्या करने गया था ।

वहीं महिला अधीक्षक का कहना है कि प्रेम सिंह राजपूत द्वारा पहले फोन कर शासन की और से बताया और फिर डरा धमका कर पचास हजार रुपए की मांग करने लगा जब महिला अधीक्षक के द्वारा मना किया गया तो तथा कथित पत्रकार द्वारा नौकरी से बर्खास्त करवाने की बात कहने लगा,ऐसे में पत्रकार जगत को बदनाम करने वाले तमाम फर्जी पत्रकारों पर प्रशासन को जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि पत्रकार जगत का लोगों में सही और सच्चा भाव बना रहे ।।।

9 Comments
kr1gjs
आप का सहयोग हमारी कलम मिल कर भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे
ये आदमी अभी भी कुछ लोगों के साथ मिलकर वसूली का काम कर रहा है…
इसको जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है , पत्रकार के नाम पर कलंक है….
जान सब रहे हैं सर पर गांव वाले इसकी शिकायत करे थाने में तब न कुछ करे
खबरों को फैला दो यहां के गांव गांव तक तब जा के गांव वाले जागरूक होंगे तब पता चल जाएगा
ग्रुप में डालने से अपना id और फ़ोटो वाला रेजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर मानहानि का धमकी देता है , और msg डिलीट करवाता है। जन हित के लिए कोई इससे उलझना नहीं चाहता डर जाते हैं और इसको बल मिल जाता है क्योंकि इससे उलझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।
Kuch nhi hota h आवाज उठाओ हम ओर हमारी टीम आप के साथ h
हर काम में इसको पैसा चाहिए होता है
आप लोग देते हो इस लिए ये आप लोग से ले रहा है देना बंद करो हम साथ देगे आप सब का