
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग:–(जशपुर) जी हां दरहसल मामला कहीं और का नहीं बल्कि जशपुर जिले के पत्थलगांव का है जहां की शनिवार के दिन सुरेशपुर में आयोजित सुशासन तिहार में ही जब एस डी एम आकांशा त्रिपाठी अनुपस्थित पाई गई तो विधायक मैडम ने पूछ डाला कि प्रशासनिक अधिकारी पत्थलगांव की एस डी एम आकांशा त्रिपाठी इस कार्यक्रम में नहीं है जब सुशासन तिहार का समापन हुआ उसी बीच एस डी एम मैडम पहुंच गई और आपसी चर्चा में ही किसी बात को लेकर पत्थलगांव एस डी एम आकांक्षा त्रिपाठी का अभद्रता देखने को मिला एक और जहां आबकारी विभाग को अपना दुकान नए जगह में शिफ्ट करना भारी पड़ रहा है वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एस डी एम से चर्चा के दौरान शराब दुकान की बात रख दी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया पत्थलगांव एस डी एम आकांशा त्रिपाठी के बिगड़ैल बोल इस कदर निकल पड़े कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बन उठा कार्यकताओं का कहना है कि जिस जगह पर शराब दुकान को शिफ्ट किया जा रहा है

वहां जनता विरोध कर रही है वहीं एस डी एम मैडम का कहना था कि मैं भी अभी तुरंत वहीं से आ रही हूं जबकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुबह से शराब दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है पर पत्थलगांव की एस डी एम सुध लेने तक नहीं पहुंची थीं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से साफ साफ झूठ बोलकर पल्ला झाड़ लेने की बात में पत्थलगांव के प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम मैडम को गुस्सा आ गया और अपने बिगड़ैल बोल पर बोल बैठी की मै एक प्रशासनिक अधिकारी हूं मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगड़ सकता और ना ही जब तक मैं चाहूं कोई मेरा तबादला तक नहीं करवा सकता एस डी एम के इस बिगड़ैल बोल से सारे भारतीय जनता पार्टी में एस डी एम को लेकर भारी आक्रोश है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पत्थलगांव के एस डी एम आकांशा त्रिपाठी के खिलाफ भारी संख्या में एकत्र होकर तबादले को लेकर ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।