
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

तमता :- पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता के घोघरा जलाशय के नीचे जो कि खसरा नंबर 1/1 रकबा 3.5410 हैक्टयर भूमि जो कार्य पालन अभियंता जल संसाधन विभाग जशपुर के नाम दर्ज है जो कि भू नक्शा पोर्टल में दर्ज है एवं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन में सालों से नदी बहती थी और यह जमीन में इन दिनों जे सी बी लगाकर समतल कर कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष हैlनदी नालों में पानी की धार पतली होने के कारण नदी के अगल बगल के खेतों के मालिकों ने नदियों में अपना हक जमाया जा रहा है l

यह स्थिति जिले के सभी नदियों में देखने को मिलेगा lधान की समर्थन मुख्य में बढ़ोतरी के बाद से कही भी शासकीय भूमि हो या घास प्लाट हो गाय बैल चराने के लिए भी नहीं छोड़ रहे हैं lरमेश यादव जनपद सदस्य ने बताया कि अगर सभी ढंग से अधिकारी शासकीय भूमि की खोज करें तो दर्जनों एकड़ जमीन मिलेंगे मगर कौन करेगा खोज किसको पड़ी है l ग्राम पंचायत तमता में किसी भी कार्यालय या किसी भी भवन का निर्माण करना हो तो नहीं मिलता एक भी खाली जमीन और लोगों का दावा है कि सही रूप से जमीनों की खोज करे तो तमता में दर्जनों एकड़ जमीन सरकारी मिलेंगे lअब देखना है कि जबरन नदियों को खेत बनाने वाले लोगों के ऊपर करवाई होती है या नहीं राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद भी अगर कार्यवाही नहीं होती है तो स्थानीय लोगों ने कहा आंदोलन भी किया जाएगा lऔर ऐसे भू माफियाओं के ऊपर सख्त कार्य वाही होनी चाहिए जिसके बाद सभी शासकीय भूमि को मुक्त हो सके l