
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

दरहसल मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी का है जहां की एक कार चालक का तांडव देखने को मिला ,छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात एक कार चालक नशे में धुत का तांडव करता दिखा….सरकर्स की तरह कार को उल्टा चलाते मंदिर परिसर के सामने फुटपाथ पर लगाये दुकानों को तहसनहस किया…कार की चपेट में बाइक और दुकानें चौपट हो गई….राहगीरों सड़को में कार की रफ्तार देख भागे फिरे….कार चालक का तांडव देख लोगो ने कार का पीछा कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए…इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई….।