
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर :- इस प्रकार है कि प्रार्थी परवेज खान उम्र 30 साल निवासी लरंगा ने दिनांक 07.06.2025 को सन्ना थाना में सूचना दिया कि दिनांक 06.06.2025 के शाम लगभग 07 बजे ग्राम लरंगा के कुछ व्यक्ति एवं उनकी एक लड़की रिष्तेदार साथ में मिलकर नदी में मछली मार रहे थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति लगभग 35 वर्ष का आया और लड़की रिष्तेदार को छेड़ने लगा उसके बाद लड़की को जमीन में पटक दिया।

इस बात को लेकर मछली मार रहे लोग मिलकर उस युवक को पकड़े और जान से मारने की नियत से हाथ, मुक्का, लात, डंडा से मारपीट किये। तत्पष्चात् उस युवक के हाथ, पैर को बांधकर जमीन में घसीटते हुये बस्ती की ओर ले गये, वहां पर छोड़ दिये। लगभग 11 बजे उस युवक की मृत्यू हो गई, उसके शरीर में चोंट के निषान हैं।
मामले में हर पहलु की बारीकी से विवेचना की जा रही है, मृतक युवक की पहचान नही हुई है।