
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर :- राशन घोटाला एक गंभीर समस्या है जिसमें गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। जशपुर जिले के ग्राम पंचायत बिरिमडेगा राशन दुकान में राशन हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में गरीबों को मिलने वाले चावल, शक्कर, नमक और चना जैसे आवश्यक सामग्री का वितरण नहीं किया गया। और जिनको किया भी गया है उसके तीन माह का राशन बोल कर फिंगर तो ले लिया गया और राशन एक माह का ही दिया गया है यह मामला बस इस छोटे से गांव का ही नहीं है पूरे जिले का यही हाल है पर इस गांव के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है। शहरों में तो आम बात है लोगों के पास समय के अभावों के कारण शिकायत तक नहीं कर पाते पर गांव के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए इसकी शिकायत की है अब देखना यह होगा कि सरकार इन राशन चोरों के साथ क्या रुक अपनाती है।
विकासखण्ड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बिरीमडेगा में शहउ.मू. की दुकान क्रमांक 562008081 के राशन विक्रेता राजेश्वर यादव के द्वारा माह जून-जुलाई+अगस्त 2025 का चावल एकमुस्त नहीं दिया जा रहा है। उसके द्वारा e-PoSS मशीन में तीन माह का फींगर स्कैन कराया जा रहा है। और छ०ग० शासन द्वारा आदेशित चावल उत्सव का धज्जियां उड़ा कर गरीब जनता को धोखे में रखते हुए दो माह का चावल राशनकार्ड धारको को दिया जा रहा है।

जबकि संचालनालग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण इंद्रावती भवन अटलनगर नया रायपुर छ०ग० के पत्र क. 2262/खाद्य संचाल./127-12 आबंटन/2025 नया रायपुर दिनांक 16.05.2025 के अनुसार प्रदेश के सभी राशनकार्डधारियों को माह जून 2025 से अगस्त 2025 तक पात्रता अनुसार चावल का आबंटन एकमुस्त जारी किया गया। शासन के उक्त आदेश का पालन ग्राम पंचायत बिरीमडेगा के शा.उ.मू. की दुकान के विक्रेता राजेश्वर यादव के द्वारा नहीं किया जा रहा है।

तथा उक्त घोटालेबाज विक्रेता राजेश्वर यादव के विरूद्ध शासन के पत्र में उल्लेखित छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं के तहत् बर्खास्त करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही तत्काल करने की कृपा करें। ताकि समस्त पात्रतायुक्त हितग्राहियों को न्याय मिल सके।
- मा० मुख्यमंत्री निवास कार्यालय बगिया को सादर सूचनार्थ।
- श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव को सादर सूचनार्थ ।
- श्रीमान् खाद्य अधिकारी जिला जशपुर छ०ग० को सादर सूचनार्थ । किया गया है अब देखना यह है कि इसपर क्या कारवाही होती हैं। बोला जाता है कि गांव में ग्राम सभा कर एक बार आदेश कर दिया जाता है तो सर्व मान्य होता है पर इस राशन घोटाले के ऊपर शासन प्रशासन क्या रुक अपनाती है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर साहब इन राशन घोटाले करने वालों के ऊपर क्या उचित हैं और दोषियों के खिलाफ क्या दंडात्मक कार्रवाई करते है। गांव के जन नेताओं ने भी इस मुद्दे पर हमलावर रुख अपनाया है और जांच की मांग की है।

राशन घोटाले के मामले में कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- ग्रामीणों की शिकायत: ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि राशन दुकान संचालक उन्हें सही मात्रा में राशन नहीं दे रहे हैं। और फिंगर तीन माह का लगवा रहे हैं और राशन एक माह का दे रहे हैं।
- जांच और कार्रवाई: कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा दिए आवेदन पर जांच के आदेश की मांग की गई हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
- गरीबों के हक की लड़ाई: यह मामला गरीबों के हक की लड़ाई है और सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।