
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

दिनांक 24.06.25 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से पुख्ता सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गौ वंशों को पैकू, सराई टोली के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहे हैं,जिस पर मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को अवगत कराते हुए, उनके दिशा निर्देश पर , थाना सिटी कोतवाली पुलिस जशपुर के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पैकू सरडीह के बीच एक नाला के पास जाकर देखा तो पाया कि कुछ व्यक्ति पांच नग वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए हांक कर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर आरोपी तस्कर जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए, पुलिस के द्वारा आरोपी तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। पुलिस के द्वारा मौके से सभी पांच नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है व साथ ही पशु चिकित्सक से गौ वंशों का उपचार भी कराया गया है।

पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ), के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर श्री आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक श्री विपिन किशोर केरकेट्टा, आरक्षक विनोद तिर्की व नगर सैनिक लालसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने 05 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया है, फरार तस्करों को पता साजी जारी है।, पशु तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।