
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

रायगढ़ –लैलूंगा पुलिस ने जयपाल सिंह आदित्य सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की है। जयपाल सिंह की उम्र 43 वर्ष है और वह ग्राम कटकलिया थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ का निवासी है। वह 7 जुलाई 2025 को अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए लैलूंगा अपने वाहन स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG-12-BA-6453 से निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया।

जयपाल सिंह का विवरण:
- उम्र: 43 वर्ष
- रंग: सांवला
- बाल: मुड़वाए हुए
- ऊंचाई: लगभग 5 फीट 8 इंच
- मोबाइल नंबर: 9340568505 (वर्तमान में बंद)
पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 46/2025 कायम किया है और इसकी सूचना सर्व थाना चौकी प्रभारियों व DCRB रायगढ़ को भेजी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
पर भाजपा की सरकार में जब पूर्व विधायक चक्रधर सिंह लेलुंगा के भाई की गुम होने की घटना दो दिन बीत गई और अभी तक कोई कारवाही दिखता नजर नहीं आ रहा है जब एक जन नेता के परिवार की ये स्थिती है तो आप सोच सकते हैं कि आम जनता का क्या ही हाल होगा।
रायगढ़ कप्तान की कप्तानी ढीली आए दिन रायगढ़ पुलिस के कारनामों का खुलासा मीडिया द्वारा किया जाता है पर शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा ।
लेलुंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई के गुम होने के बाद भी पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है ऐसा क्या कारण है कि इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है?
शासन प्रशासन तब कोई कदम उठाएगा जब कोई बड़ी घटना हो जाएगी या मामला कुछ और है ? पुलिस और प्रशासन पर सवालिया निशान के कटघरे में ?
सूत्रों के अनुसार लेलूंगा थाने में पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई वारदात होती रहती है ।
पूरे प्रदेश में प्रत्येक दिन कई बड़ी से बड़ी घटनाएं होती रहती है और शासन प्रशासन चिंतन शिविर में मस्त है !