

ख़बर टाइम्स छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह फैसला आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा विशेष अदालत में 29 अधिकारियों के खिलाफ 2300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करने के बाद लिया गया। निलंबित अधिकारियों में 5 उप आयुक्त, 5 सहायक और जिला आबकारी अधिकारी और 12 सहायक आयुक्त शामिल हैं।
*निलंबित अधिकारियों के नाम:*- *उप आयुक्त:* – अनिमेष नेताम – अरविंद कुमार पाटले – नीतू तोतानी – नोहर सिंह ठाकुर – विजय सेन शर्मा-
*सहायक और जिला आबकारी अधिकारी:* – मोहित कुमार जायसवाल – गरीब पाल सिंह दर्दी – इकबाल अहमद खान – जनार्दन सिंह कौरव – नितिन कुमार खंडूजा-
*सहायक आयुक्त:* – प्रमोद कुमार नेताम – विकास कुमार गोस्वामी – नवीन प्रताप सिंह तोमर – राजेश जायसवाल – मंजू श्री कशेर – दिनकर वासनिक – आशीष कोसम – सौरभ बक्शी – प्रकाश पाल – रामकृष्ण मिश्रा – अलख राम सिदार – सोनल नेताम घोटाले की जांच से पता चला है कि अधिकारियों ने फर्जी बिलिंग, बेनामी भुगतान और नकली होलोग्राम के जरिए राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाया। अब इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत की गई है, जिसके अनुसार चार्जशीट दाखिल होते ही 24 घंटे के भीतर निलंबन अनिवार्य होता है ।

