
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़


मुंगेली में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन दिनों रेडी टू ईट फूड वितरण के लिए सभी हितग्राही गर्भवती, शिशुवती, 0 से 3 वर्ष के बच्चों का फेस कैप्चर के लिए आंगनवाड़ी में पढ़ाना,खेलाना छोड़कर घर-घर सुबह शाम फेस कैप्चर करने जा रही हैं। गांव में नेटवर्क, सरवर की समस्या है कई लोग पलायन हैं किसी के पास मोबाइल नहीं है किसी के मोबाइल में बैलेंस नहीं है किसी का आधार मोबाइल से लिंक नहीं है किसी के मोबाइल में ओटीपी नहीं जा रही है इसलिए फेस कैप्चर 100% पूरा नहीं हो पा रही हैं। जिसके कारण उच्च अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानसिक प्रताड़ित कर रही है। रविवार अवकाश के दिन भी घर घर फेस कैप्चर करने के लिए बोल रही हैं। क्या उच्च अधिकारियों को इस प्रकार आंगनबाड़ी कार्यवक्ताओं को प्रताड़ित करना उचित है। सोचिए बच्चों को पढाना खेलाना ज्यादा जरूरी है कि फेस कैप्चर ज्यादा जरूरी है।