
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

पत्थलगांव :- बहनाटांगर की CHO मैडम की मनमानी इस तरह सर चर के बोल रही की क्या बोले लगता है स्वास्थ्य केंद्र को CHO मैडम अपना घर समझ बैठी है जब मन करता है तब आती है जब मन करता है चले जाती है ना कोई आने की समय सीमा न कोई जाने की समय सीमा जब मन करे आओ और घूम के चले जाओ ?

हमने जब अगल-बगल के लोगों से पता किया तो पता चला कि CHO मैडम वह टाइम पर भी कभी नहीं आती है जहां सरकार द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस भी डाला जाता है लेकिन वहा आ के नहीं डालती या तो वही जाने लेकिन ऑफलाइन रजिस्टर में हफ्ते मै चार दिन छुट्टी में रहने के बाद एक दिन आकर सभी दिनों का सिग्नेचर लगा देती है । जब हमने वहां के लोगों से जाकर पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि जब हमने रजिस्टर को खोलकर देखा तो हमने फोटो भी खींच लिया था यह ऐसा लग रहा है की यह सरकारी नौकरी नहीं अपने घर की नौकरी है जैसे चाहे वैसे करें या पैसा मिले या हॉस्पिटल आए या ना आए यह अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं और आपको बता दे जहां CHO को अपने स्वास्थ्य केंद्र के अगल-बगल ही रहना रहता है लेकिन यह की CHO मैडम रायगढ़ जिला के ग्राम कापू जो कि स्वास्थ केन्द्र से 15 किलोमीटर दूर पड़ता है वहां से आती है इसीलिए वह अपनी मनमानी करती है जहां आना है तो आओ नहीं आना है तो नहीं और कुछ गांव वालों ने ये भी बताया कि बात भी सही से नहीं करती है कुछ पूछने से भी सही से जवाब नहीं दिया करती है अगर BMO द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होता तो हम उग्र आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं

जब हमने BMO से इस विशेष मै बात किये तो उन्होंने बोला इसकी जानकारी मुझे नहीं है अभी मुझे जानकारी मिला है आपके द्वारा मैं इसे जांच करता हूं BMO सर का हमेशा ही यही जवाब आता है जांच करता हूं लेकिन आज तक किसी का भी जांच नहीं हुआ अब देखना है की यह CHO पर कार्यवाही होता है या नहीं या यह भी एक फाइल में दबाकर रह जाएगा
ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में CHO की मनमानी के आरोप गंभीर हैं। आरोप है कि CHO अपनी मर्जी से आती-जाती हैं, समय पर नहीं आती हैं और ऑनलाइन अटेंडेंस भी नहीं डालती हैं। इसके बजाय, वे ऑफलाइन रजिस्टर में हफ्ते भर की छुट्टी के बाद एक दिन आकर सिग्नेचर लगा देती हैं।

आरोपों की गंभीरता:
- अनियमितता: CHO की अनियमितता से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
- जवाबदेही की कमी: CHO की जवाबदेही की कमी से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
- मनमानी: CHO की मनमानी से लगता है कि वे अपनी नौकरी को अपने घर की नौकरी समझती हैं।
BMO की प्रतिक्रिया:
BMO ने जांच करने का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई मामलों में जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आगे की कार्रवाई:
अब देखना होगा कि BMO द्वारा जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है। यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं