



खबर टाइम्स

आपको बता दें कि जशपुर जिले में धर्म परिवर्तन का खेल जोरों पर है ऐसे में धर्म परिवर्तन को लेकर समाज में काफी चिंतन का विषय बना हुआ है ऐसे में सैकड़ों की जनसंख्या में जनसैलाब को लेकर धर्म परिवर्तन के खेल को तबाह करने वाले पत्थलगांव विकासखण्ड के छोटे से गांव तमता से निकलकर सामने आ रहे जननायक विशाल अग्रवाल, पिछले वर्ष कम उम्र में बने थे तमता के उपसरपंच और अपने व्यवहारिक और सामाजिक कार्यों कर्तव्यों में जूझते फिलहाल विशाल अग्रवाल, तमता लुड़ेग मंडल को अंततः भारतीय जनता पार्टी की और से मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया ऐसे में तमता जैसे क्षेत्र में होने वाले लगातार धर्म परिवर्तन के खेल को रोकने में सामाजिक जननायक साबित होते दिख रहे हैं,वहीं बीते दो महीने पहले कुड़केल खजरी में हो रहे धर्म परिवर्तन के खेल में 41 परिवारों को धर्म परिवर्तन के चंगुल से बाहर निकाला था साथ ही पादरी लोगों को जेल का रास्ता भी दिखाया था ऐसे में ग्रामीणों के साथ मिलकर उभरते धर्म परिवर्तन के छोटे जननायक विशाल अग्रवाल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया धर्म परिवर्तन का खेल तमता के कुड़केल खजरी में लगातार जारी रहता था जिसे लेकर हनुमान मंदिर का भूमि पूजन भी उसी गांव में ही सम्पन्न किया गया छोटे जननायक विशाल अग्रवाल के साथ भूमि पूजन में सरपंच जेतबर साय, उप सरपंच गायत्री दे, बीडीसी श्री मति कौशल्या चौहान,महामंत्री लक्ष्मी नारायण यादव समेत कई कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे, साथ ही छोटे जननायक विशाल अग्रवाल का कहना है जी धर्म परिवर्तन का खेल जहां भी होता दिखा या सुना जाएगा वहां – वहां गांवों में मंदिरों का भूमि पूजन यूं ही करवाया जाएगा जिससे लोगों का भाव भक्ति हिन्दू समाज के लिए बना रहेगा ।।