
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर :- प्रार्थी डमरूधर यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम टटकेला, ने थाना बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था,कि दिनांक 19.09.25 की शाम करीबन 5.30 बजे के लगभग वह ग्राम टटकेला के ही मनसुटोली में सड़क किनारे अपनी भैंस को चरा रहा था, कि इसी दौरान उसके गांव का ही आरोपी त्योफिल कुजूर आया व इधर भैंस क्यों चराते हो कहकर, उसको जातिगत व मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा व जब प्रार्थी के द्वारा आरोपी से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो, आरोपी त्योफिल कुजूर, गुस्से में आकर, उसे धक्का दे कर , प्रार्थी के पास रखे डंडे को लूटकर मारपीट करने लगा, इस दौरान आरोपी त्योफिल कुजूर के द्वारा, प्रार्थी का गला दबाकर, उसके गले में पहने, बजरंग बलि के लॉकेट को तोड़ दिया, व प्रार्थी के हिन्दू धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करते हुए, प्रार्थी को लगभग 300 मीटर तक मारपीट करते हुए दौड़ाया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बगीचा पुलिस के द्वारा, मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराते हुए, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना में आरोपी त्योफिल कुजूर के खिलाफ बी एन एस की धारा 296,351(2),115(2) व 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी त्योफिल कुजूर को ग्राम टट केला से हिरासत में लेकर लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी त्योफिल कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो,राम राम, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, दामिनी टोप्पो, आरक्षक मुकेश पांडे व विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। बगीचा क्षेत्रांतर्गत मारपीट कर, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।