
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़ 🇮🇳

जशपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में दिनांक 30.09.25 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को 09 नग गौ वंशों को मुक्त कराने व तीन आरोपी तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.09.25 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चराईडांड की ओर से दमेरा घाट के जंगल के रास्ते, गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, जल्दी जल्दी हांककर, पैदल झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं।
जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु, पुलिस टीम के साथ, दमेरा घाट की ओर रवाना हुए , जहां जाकर देखा कि तीन व्यक्ति जंगल के रास्ते गौ वंशों को हांककर पैदल ले जा रहे थे, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा संदिग्ध तस्करों की घेराबंदी की गई, व उनके कब्जे से 09 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तस्करों ने अपना नाम क्रमशः 1. अनूप एक्का, उम्र 28 वर्ष,
2. जगदीश चौहान उम्र 34 वर्ष,
3. सनत राम चौहान, उम्र 55 वर्ष, सभी निवासी ग्राम लारीपानी, थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ. ग) का रहने वाले बताया गया, पुलिस के द्वारा जब उनसे गौ वंशों के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तब उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस ने तीनों गौ वंशों के तस्करों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ पर पुलिस को मालूम चला कि उक्त सभी 09 नग गौ वंश आरोपी अनूप एक्का का था, जिसे कि वे लैलूंगा क्षेत्र से लेकर, झारखंड ले जा रहे थे।
पुलिस के द्वारा सभी 09 नग गौ वंशों का पशु चिकित्सक से इलाज भी कराया गया है।
पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी अनूप एक्का, जगदीश चौहान व सनत राम चौहान के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, आरक्षक राम प्रताप यादव, व नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से 09 नग गौ वंशों को पुलिस ने तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है, साथ ही तीन आरोपी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।*