
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़ 🇮🇳

रावण और कुम्भकरण करते है नगर भ्रमण
चलित झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
भरत अग्रहरि / करगीरोड कोटा – दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है कोटा में दशहरे पर चलित रावण और कुंभकरण का नगर भ्रमण होता है
एक से बढकर एक सुंदर झांकिया निकाली जाती है जिसे देखनें आस पास एवं दूर दराज से बडी़ संख्या में लोग पहुंचते है जो देर रात तक दशहरे का आनंद उठाते है l

कोटा नगर दशहरा उत्सव समिति एवं MMW ग्रुप हटरीचौक द्वारा चलित झांकी प्रथम माँ पार्वती द्वारा शिव जी को जल अभिषेक 21000/- द्वितीय झूपट झूपट आबे दाई 15000/- तृतीय सावित्री द्वारा यमराज से निवेदन को 11000/- नगद पुरूस्कार एवं दुर्गाउत्सव समिति में स्थल झांकी के रूप में प्रथम माँ नारायडी दुर्गा उत्सव समिति डोंगरीपारा द्वितीय गाँधी बाग की माता रानी थाना ग्राउंड तृतीय माँ आदिसक्ति दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड को अज़य श्रीवास्तव बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू आदित्य दिक्षित प्रकाश जयसवाल एवं अतिथियों द्वारा सील्ड एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया l नगर दशहरा उत्सव समिति के सदस़्य फूलचंद अग्रहरि नें बताया कि सत्तर वर्षों से समय से कोटा दशहरे की परम्परा चली आ रही है चलित रावण और कुम्भकरण के साथ झांकिया आकर्षक का केंद्र रहती है पूरे उत्साह के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ बडी़ संख्या में लोगों नें कोटा दशहरे का आनंद उठाया l

नगर के दुर्गाउत्सव समितियों में माता के दर्शन और पंडाल देखनें भारी भीड़ रही वहीं समितियों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया l
वहीं इस बार मां चण्डी नगर दशहरा उत्सव समिति दशहरे पर द्वारा जगराता का भव्य आयोजन किया गया था साथ चलित झांकियों को पुरूस्कार वितरण भी किया गया l कार्यक्रम में केंद्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य रूप शामिल हुए l
कोटा पुलिस की सक्रीयता से दशहरे पर शांति व्यवस्था कायम रही पुलिस चारों तरफ मुस्तैदी के साथ तैनात रही साथ कोटा टीआई भी पूरे व्यवस्था सम्हालते रहे l