
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़ 🇮🇳

जशपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस का, नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन आघात लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों पर निरन्तर कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को चौकी कोतबा क्षेत्र से 10लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.10.25 को चौकी कोतबा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी,कि ग्राम कोतबा के सुखबासु पारा, में रहने वाला आरोपी, रोहित कोरवा, अपने घर से एक मटमैले रंग की प्लास्टिक की जरकिन, कच्ची महुआ शराब भरकर बिक्री हेतु निकला है।
जिस पर चौकी कोतबा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशानिर्देश पर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान सुखबासुपारा, कोतबा में, जाकर देखा तो पाया कि आरोपी रोहित कोरवा , मटमैले रंग की प्लास्टिक की जरकिन, को लिए हुए अपने घर के बाहर खड़ा था, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेरा बंदी कर आरोपी रोहित कोरवा को हिरासत में लिया गया, पुलिस ने जब जरकिन को खोलकर देखा, तो पाया कि उसमें 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ था,जिसे कि पुलिस के के द्वारा जप्त कर लिया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी रोहित कोरवा से, शराब रखने व बिक्री करने हेतु वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। पुलिस के द्वारा जप्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 1000 रु है।
मामले में आरोपी रोहित कोरवा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसके खिलाफ चौकी कोतबा में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की, आरक्षक अभय चौबे, अमित साय व निर्मल नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि, कोतबा क्षेत्र में पुलिस ने 10 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।*