
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़ 🇮🇳

जशपुर :- छत्तीसगढ़ की ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए
पत्थलगांव जनपद पंचायत में सरपंच संघ के अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह ने चन्दागढ़ में जनसहयोग से भव्य खेल मैदान तैयार कराने के बाद ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया है।

लगभग एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जशपुर सहित रायगढ़ और सरगुजा जिले की 32 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस वृहद आयोजन को लेकर पत्थलगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत के सरपंच और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ के दौरान सरगुजा से सीतापुर और तमता की क्रिकेट टीम के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। इस आयोजन में दोनों टीम के खिलाड़ी 73 – 73 रनों में सिमट कर आउट हो जाने के बाद निर्णायक मंडल को सुपर ओवर के माध्यम से जीत हार का फैसला करना पड़ा, जिसमें तमता की क्रिकेट टीम ने अपनी रोमांचक जीत दर्ज कराई।
पत्थलगांव जनपद पंचायत में सरपंच संघ के अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह का कहना है कि ग्रामीण अंचल स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक प्रभावी पहल है। यह न केवल युवाओं को खेल के माध्यम से नशे और बेरोजगारी से दूर रखता है, बल्कि खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच का अवसर प्रदान करता है। रोशन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नशे के प्रति युवाओं का बढ़ता रुझान को देखते हुए चिंता जताई है। इसी बात के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की पहल पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों, विशेषकर बिहार और पंजाब में, ऐसी योजनाएं सक्रिय हैं। उसी तरह तरह जशपुर जिले में ग्राम पंचायत चन्दागढ़ के खेल मैदान से इस पहल को शुरू किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य गांवों और कस्बों के युवाओं में छिपी क्रिकेट क्षमता की पहचान करना है।
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग, सुविधाएं और राज्य/राष्ट्रीय टीमों में शामिल होने का मौका दिलाने की पहल की जाएगी।
दरअसल, चार वर्ष पहले अंचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने की खातिर ग्राम पंचायत चन्दागढ़ में लाखों रुपए का सरकारी आबंटन प्राप्त हुआ था।इस खेल मैदान में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने भारी भ्रष्टाचार कर के लाखों रुपए की शासकीय राशि की बंदरबांट कर ली थी।जिसकी वजह से इस खेल मैदान में पहली बरसात में ही मिट्टी बह कर जगह जगह कटाव हो गया था। अपने ही ग्रामीण खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी को देखकर मौजूदा सरपंच रोशन प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की बैठक लेकर जनसहयोग का प्रयास किया था।
सभी लोगों ने इसे निस्वार्थ भाव का बेहतर कार्य बताया।और देखते ही देखते चन्दागढ़ में एक उच्च स्तरीय खेल मैदान तैयार हो गया।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल और तमता के BDC रमेश यादव का कहना था कि इस पहल से ग्रामीण युवाओं को खेल के जरिए अनुशासन, फिटनेस और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
ग्राम पंचायत बालाझार के सरपंच हीरनाथ दिवान, घरजियाबथान TSS अध्यक्ष अमरजीत तथा महिला सरपंच सीता बाई ने खेल आयोजन की सराहना करते हुए इसे उपयोगी कदम बताया।पंडरी पानी की महिला सरपंच यशोदा सिदार, बटुराबहार की पुष्पा बाज, घरजियाबथान सरपंच शशि कांता पैंकरा, सूरजगढ़ सरपंच सरस्वती पैंकरा,चंदरपुर सरपंच नन्दनी पैंकरा, खरकट्टा सरपंच यीशुदास किंडो,हरिष कपूर, लक्ष्मीनारायण यादव ने भी इस खेल आयोजन में अपना सराहनीय योगदान दिया है।