

पत्थलगांव –जी हाँ आपको यह सुनने में भले ही अजीबो गरीब लगे पर यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत की जुबानी है पत्थलगांव राजस्व विभाग आए दिनों चर्चे के विषय में बना रहता है, ऐसा ही एक राजस्व विभाग में फिर से एक नया चर्चा सुनने और देखने को मिलता नजर आ रहा है, ।

सूत्रों के अनुसार पत्थलगांव राजस्व विभाग के अधिकारी रितु राज सिंग बिसेन के ड्राईवर लम्बोदर यादव पर कई दिनों से लगातार आरोप लगते नजर आ रहे हैं,कभी जमीन डायवर्सन के नाम पर तो कभी पेशी के नाम पर तो कभी पश्चकारों से अवैध वसूली के नाम पर राजस्व विभाग हमेशा चर्चे में रहता है,पर लगातार शिकायत के बाद भी एस डी एम के ड्राईवर पर अब तक कोई कार्यवाही ना होना कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है ।।।

कलेक्टर को दिया गया लेटर
(1) आखिर कौन है एस.डी.एम. का निडर ड्राइवर ?
(2) आखिर किस अधिकारी का हाथ है ड्राईवर के सर पर ?
(3) किसके कहने पर ड्राईवर बन बैठा राजस्व का बाबू ?
(4) आखिर कब तक राजस्व विभाग अधिकारियों के आंखों पर बंधी रहेगी पट्टी ?
(5) आखिर कब तक आम आदमी को भ्रष्ट ड्राईवर बाबू का करना पड़ेगा सामना ?
(6) मुख्यमंत्री के गृह जिले में आखिर क्यों भारी पड़ रहा ड्राइवर बाबू ?

1 ) वर्जन – लम्बोदर यादव जी का कहना है मेरे ऊपर जितने भी आरोप लगाए गए हैं बेबुनियाद हैं मेरे द्वारा कभी किसी से किसी प्रकार का वसूली नहीं किया गया है।
2) वर्जन –रितुराज सिंह बिसेन (एसडीएम) का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी अभी आप के माध्यम से पता चली है बाकी में मेरे द्वारा ऑफिस आने के बाद ही बता सकता हूं।
3) वर्जन –रुद्र कुमार यादव जी का इस पूरे मामले में बात किया गया तो उनका कहना है कि काम हो गया ।उनका कहना है कि डायवर्सन के नाम पर एसडीएम के ड्राइवर लम्बोदर यादव ने 60 हजार रुपए की मांग की गई फिर हम लोग कलेक्टर साहब के पास लिखित शिकायत ले कर गए पूरा मामला बताए फिर कलेक्टर साहब ने बोला पैसा नहीं लगेगा काम हो जाएगा । कलेक्टर के द्वारा पूछा गया कि पैसा मांग रहा था तो उसका वीडियो या रिकॉर्डिंग है तो सबूत नहीं है उसके बाद कलेक्टर साहब बोले आप जाओ आप का काम हो जाएगा और रुद्र कुमार यादव का काम हो गया ?
एसडीएम ऑफिस में बाबू गिरी करते ड्राइवर