

पत्थलगांव -: दिनांक 20.02.2025 को डॉ जेम्स मिंज (खंड चिकित्सा अधिकारी) के निर्देशानुसार विकासखंड पत्थलगांव, जशपुर के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पु.) द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक दवा सेवन के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। श्रीमती अनुगामी लकड़ा (शहरी सुपरवाइजर) के साथ- साथ पत्थलगांव विकासखंड के समस्त RHO (पु.) शामिल हुए और दवा सेवन गतिविधि के बारे में लोगों को जागरूक किया।
