
तमता – : पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत चंदागढ़ में रोशन प्रताप सिंह को मिले 1059 भारी मत जिसमें उनके विरोधी दल को कुल 311 मत ही मिले जिसमें दोनों में 748 मतों का अंतर था चंदागढ में कुल 1370 मत डाला गया था l
जहां रोशन प्रताप सिंह 1059 मतों से विजई घोषित हुए l चुनाव जीतने के बाद लगातार उनके घर में समर्थकों की बधाई देने के लिए लाइन लगी हुई हैं l


आपको बता दे कि ग्राम पंचायत तमता में सीता बाई बाज 88 मतों से जीते l वहीं बालाझर में पुराने सरपंच के पति हरिनाथ दिवान 265 मतों से जीते l ग्राम पंचायत पंडरी पानी में प्रमोद सिदार 58 मतों से जीते चुनाव l ग्राम पंचायत खरकट्टा में ईसु दास किंडो 77 मतों से जीते l वहीं बटुराबहार में पुष्पा बाज 293 मतों से जीते l
आपको बता दे कि पांचों पंचायतों में 4 पंचायतों में नए सरपंच व एक में पुराने सरपंच का कब्जा l