
जशपुर -: पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरी पानी के जंगलों मे इन दिनों धड़ल्ले से बड़े बड़े पत्थरों को बारूद द्वारा विस्फोट करवा कर साइज पत्थर के रूप में अवैध कारोबार फल फूल रहा है और किसी अधिकारी को कोई खबर ही नहीं l
जानकारी के अनुसार पंडरी पानी, तमता के घने जंगलों के बीच कुछ दबंगों द्वारा साइज पत्थर फोड़ने का काम चल रहा है l
ग्रामीणों ने बताया कि इस पत्थर की कीमत बाजार में 20 रुपए तक बेची जा रही है और रात के अंधेर में ग्राहक तक भेजा जाता है l
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंचे थे मौके पर मीडिया कर्मी दिन दहाड़े चल रहा कारोबार l


इस विषय में वनविभाग के कर्मचारियो से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह एरिया राजस्व में आता है और पंडरी पानी पटवारी को इसकी सूचना दी गई तो उनके द्वारा जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया परन्तु अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं की गई l इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय आधिकारियों की मिली भगत से यह कारोबार फल फूल रहे हैं l
जी हां हम आप को बता दे कि इस वन भूमि में साइज पत्थर का अवैध कारोबार हो रहा है इस की जानकारी 6 माह पहले एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी जी को दी गई थी और खबर भी चलाया गया था उस के बाद भी दबंगों के ऊपर कोई कारवाही नहीं की गई थी जिस कारण दबंगों का हौसला बुलन्द हो गया और भारी पैमाने मै पत्थरों का कारोबार चल रहा है पिछली खबर मै वीडियो भी एंड की गई थी जिस मै नाम भी लिया गया था जिसका नाम विद्याधर यादव बताया गया था उसके बाद भी कोई कारवाही नहीं की गई अब दूसरा पत्थर माफिया रत्न यादव जो अपने आप को बीजेपी का दिग्गज नेता बताता है और बड़े पैमाने पर पत्थर का कारोबार कर रहा है और सूद लेने वाला कोई नहीं है देखना यह होगा कि शासन प्रशासन मौन रहती है या कुछ कारवाही करती है।
या शासन प्रशासन की ही मिली भगत है ? की इतना होने के बाद भी किसी अधिकारी के कान में जू तक नहीं रेंग रही । कहा से लाते विस्फोटक और इतने बड़े पैमाने पर काम करना और प्रशासन को ख़बर तक नहीं ये हो नहीं सकता ।
