
पत्थलगांव – जी हा आप को बता दे कि पत्थलगांव की मुख्य सड़क NH 43 जो कि लोगों के आवागमन का मार्ग है उसमें लोग गाड़ी या पैदल नहीं चल सकते यहां दुकानें लगाई जाती हैं जशपुर रोड में सतन कॉम्पलेक्स के पास आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और यातायात में जन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है यदि कोई कुछ बोल दे तो लड़ने लग जाते हैं यहां यातायात व्यवस्था ठप पड़ी है


वहीं जशपुर रोड के हॉस्पिटल के सामने का मंजर भी उसी प्रकार है रायगढ़ रोड में एमपी गारमेंट्स, अरनव होटल के कारण भी वहां जाम रहता है अंबिकापुर रोड में गुडलक के पास जाम लगता ही रहता है पुलिस प्रशासन इस पे ध्यान नहीं देती है इसी कारण पत्थलगांव में दुर्घटना का स्थिति बना रहता है जब तक कोई बड़ा हादसा ना हो जाए प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंगती क्या पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनी हुई हैं प्रशासन ? बस गरीब जनता को ही परेशान करना है।

जशपुर के पुलिस कप्तान की कप्तानी बस गरीब जनता पे शिकंजा कसना है या कोई यातायात की समस्या से भी रूबरू होना चाहिए पूछती है पत्थलगांव कि आम जनता ?