
जशपुर:- पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बजाज सिटी 110 मोटर साइकल क्रमांक CG14MP 1267 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को, बिक्री करने के लिए, पत्थलगांव से पालीडीह की ओर जा रहा है, जिस पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त मोटर साइकल को रोककर आरोपी चालक से पूछताछ करने पर, अपना नाम संतोष कुमार पंडा बताया, जिसे चेक करने पर आरोपी के पास रखे बैग में 12 नग थंडर बोल्ट कंपनी बियर बॉटल (650एम एल वाला),06 नग किंग फिशर कंपनी का बियर बॉटल (650 एम एल वाला),05 नग पौवा आफ्टर डार्क व्हिस्की (180एम एल वाला) व 19 नग पौवा गोल्डन गोवा कंपनी का, इस प्रकार कुल 16लीटर 0.2 मिली ली. शराब मिला, जिसे रखने के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा दस्तावेजों की मांग किए जाने पर आरोपी संतोष के द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।


जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी संतोष के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया गया है, जप्त शराब की कीमत लगभग 7,270 रु है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी संतोष कुमार पंडा उम्र 45 वर्ष, निवासी घरघोड़ा, जिला रायगढ़, वर्तमान निवास बलडेगी, थाना पत्थलगांव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर थाना पत्थलगांव में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामले पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।इस पूरे मामले में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पाण्डे जी की अहम भूमिका रही ।