

रायगढ़ :– सूदखोर से परेशान होकर एक व्यवसायी के जहर सेवन करके आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस अब एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मई को एक महिला ने थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने व उसके पति ने अरुण मिश्रा, निवासी टीवी टावर रोड रायगढ़, से सात लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसकी किस्तें वह समय-समय पर चुकाई है। महिला का आरोप है कि 30 मई की शाम अरुण मिश्रा उसके घर में जबरन घुस आया और पैसे वापस करने को लेकर गाली-गलौज करते हुए अभद्र बातें करने लगा। साथ ही उसने महिला को घर से बेदखल करने की धमकी दी। महिला के अनुसार अरुण मिश्रा ने सादे स्टांप पेपर में उससे जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिए थे और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसी तनाव के चलते उसके पति ने जहर सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की थी। पहले उन्हें मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया और बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
महिला की शिकायत के आधार पर थाना चक्रधरनगर में अरुण मिश्रा के विरुद्ध धारा 333, 75(1)(2)(4), 308(2) बीएनएस दर्ज किया गया था। बाद में रायपुर के टिकरापारा थाना से मर्ग तहरीर प्राप्त होने के बाद प्रकरण में धारा 108 बीएनएस को भी जोड़ा गया। जांच के दौरान पुलिस को यह भी साक्ष्य मिले कि अरुण मिश्रा के साथ उसके बेटे संतोष मिश्रा और नितिन मिश्रा ने भी पीड़ित को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला, उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी व उनकी टीम द्वारा गंभीरता से की गई।