
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़


बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार ने अरपा भैंसाझार परियोजना घोटाले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए बिलासपुर जिले के कोटा के तत्कालीन एसडीएम आनंद रूप तिवारी को निलंबित कर दिया है। तिवारी पर भू-अर्जन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप हैं, जिससे शासन को करोड़ों की आर्थिक क्षति हुई है।मामले में एक खसरे का अलग-अलग रकबा दिखाकर मुआवजा बांटने में तीन करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रुपए की अनियमितता की गई थी। अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट जब शुरू हुआ और जमीन अधिग्रहण किया गया, तब मुआवजा बांटने की आड़ में 3.42 करोड़ का घोटाला कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई थी।
