

ख़बर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर ·जशपुर पुलिस ने एक युवक को शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी रामजीत राम (21 वर्ष) को कुनकुरी पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
*मामले का विवरण:*पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में एक शादी कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात रामजीत राम से हुई थी। दोनों फोन पर बात करते थे और आरोपी ने शादी का वादा किया था। 24 अप्रैल 2024 को आरोपी ने पीड़िता के साथ एक सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया और बाद में भी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
*कार्रवाई:*पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
*पुलिस टीम:*इस मामले में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र यादव और महिला आरक्षक कमला पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है