

ख़बर टाइम्स छत्तीसगढ़

जशपुर l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमता में पीएम आवास योजना द्वारा बनाए जा रहे आवासों में गड़बड़ी सामने आ रही है जहां ग्रामीण गोवर्धन यादव द्वारा सहायक सचिव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनको वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई थी जहां अंतिम राशि 90 दिनों की मज़दूरी हाजरी के माध्यम से हितग्राही के खाते में रकम जमा की जाती है जिसमें मुझे केवल 83 दिनों का ही हाजरी का पैसा मिल सका और एक सप्ताह की मजदूरी राशि सहायक सचिव अपने मेट के खाते में डलवा दिया l और रोजगार सचिव दुतिया भोय को जब इसकी बारे में हितग्राही द्वारा पूछा गया तो ओ बोली कि मैं आवासों का जिओ टेक करने के लिए आदमी लगा रखी हु ओर उनका वेतन इसी से देती हुं lऔर हितग्राही से 7 से 10 हजार तक हाजरी के माध्यम से पैसा लिया जाता है l हितग्राही द्वारा जिला प्रशासन से इस विषय में लिखित आवेदन कर बचत राशि अपने खाते में जमा कराने व दोषी रोजगार सचिव के प्रति कारवाही करने की मांग की गई है lवहीं दूसरा मामला ग्राम पंचायत तमता का ही है जो कि 5 आवास हित ग्राही ऐसे है जो बिना मकान का नींव खोदे ही आवास का पूरा रकम उनके खाते में जमा हो गया है और अभी तक आवासों का निर्माण तो दूर एक ट्रिप बालू तक नहीं खरीदा गया है l आइसे लापरवाही और अधिकारी कर्मचारी के साठ गांठ से आवास निर्माण में भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है l स्थानीय लोगों ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए l
आवास मित्र से जब हितग्राहियों के नाम की जानकारी मांगी गई तो उसने जानकारी न होने की वजह बताते हुवे पल्ला झाड़ लिया l
