
खबर टाइम्स छत्तीसगढ़

पत्थलगांव। सावन की शुरुआत के साथ ही पत्थलगांव के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम की जर्जर स्थिति को लेकर आम जनता के साथ अब साधु-संतों का भी आक्रोश सामने आने लगा है। किलकिला धाम के बाबा श्री कपिल दास मुनि ने भाजपा सरकार और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय पर जमकर निशाना साधा।
बाबा कपिल दास मुनि ने कहा कि भाजपा सरकार ने किलकिला धाम के विकास के लिए करोड़ों की घोषणाएं तो की, लेकिन धरातल पर आज तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जनता के साथ विश्वासघात है और सरकार सिर्फ कागजी घोषणाओं तक सीमित है।

स्थानीय लोगों में भी गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हर साल सावन में हजारों भक्त किलकिलेश्वर धाम पहुंचते हैं, लेकिन सड़क, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं का अभाव लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है।
कपिल दास मुनि द्वारा किलकिलेश्वर धाम की जर्जर स्थिति पर उठाए गए सवाल बिल्कुल जायज लगते हैं। यह समझ से परे है कि जब सरकार ने करोड़ों की घोषणाएं की हैं, तो फिर धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। यह जनता के साथ विश्वासघात ही है।
कुछ मुख्य समस्याएं जो बताई गई हैं:
- सड़क की जर्जर स्थिति: श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं है।
- साफ-सफाई का अभाव: मंदिर परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है।
- मूलभूत सुविधाओं की कमी: श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
यह देखना होगा कि सरकार इन समस्याओं का समाधान कब तक कर पाती है। फिलहाल, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की नाराजगी वाजिब लगती है।