02 अक्टूबर, रायगढ़: पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में की गई, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुडगुड में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बना रहा है।
मुखबिर की सूचना के अनुसार, श्रवण कुमार धनवार (उम्र 28 वर्ष, निवासी गुडगुड) अपने खेत के पास जंगल की झाड़ियों में महुआ शराब बना रहा था और उसे बेचने के लिए घर ले जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल श्रवण कुमार के खेत के पास पहुंचकर उसे पकड़ लिया। श्रवण कुमार उस समय प्लास्टिक के थैले में 05-05 लीटर की दो प्लास्टिक डिब्बा में महुआ शराब लेकर जा रहा था।
पुलिस ने श्रवण कुमार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1,000) जब्त की और उसके खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत और उनके हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूंजीपथरा पुलिस अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करती रहेगी।